Hyundai की ये सिर्फ ₹6 लाख की SUV बनी Indian Car Of The Year जाने खास बात - LiveAtNews

Hyundai की ये सिर्फ ₹6 लाख की SUV बनी Indian Car Of The Year जाने खास बात

Indian Car Of The Year 2023: जैसा आप सब को मालूम हैं कि ICOTY (INDIAN CAR OF THE YEAR) Awards 2023 के नतीजे आ चुके हैं और इस वर्ष की रैंक 1 कार या इंडियन कार ऑफ द ईयर का अवार्ड “Hyundai Exter” को मिला हैं, जो की एक SUV कार हैं SUV का अर्थ होता हैं (Sport Utility Vehicle). SUV कार को खास तौर से स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता हैं। SUV कार की खास बात यह होती हैं की इसे हम रफ़ सर्फेस पर भी चला सकते हैं, जैसे की ग्रेवल, छोटे पथरो की रोड़ अथवा खेत वैगरह।

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV कौन सी है?

इंडियन कार ऑफ द ईयर “Hyundai Exter” की कीमत मात्र ₹6 लाख रूपए है। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV कार निमिनलिखित हैं।

  • Tata Nexon EV
  • MG ZSEV
  • Hyundai Kona
  • Tata Altroz
  • BMW iX

Hyundai Exter की विशेषताएं (Indian Car Of The Year)

Indian Car Of The Year
  • इसकी कीमत (6.00 – 10.15) लाख रूपए के बीच हैं। [Ex – Showroom Price]
  • माइलेज: 19—27.1 kmpl
  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल
  • सीटिंग कैपेसिटी: 5 सीटर
  • Transmission: 5MT/5AMT
  • Power: 81bhp
  • Engine: 1.2 litre
  • प्रोजेक्टर headlamps
  • led tail lamps
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • पैडल शिफ्टर्स (AMT)
  • Rear AC vents
  • वायरलेस चार्जर

ICOTY Awards क्या है?

Ictoy Awards या फुल फॉर्म में कहे तो (इंडियन कार ऑफ द ईयर) अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। जिस प्रकार अभिनय के क्षेत्र में सबसे बड़ा अवार्ड OSCAR को कहा जाता हैं उसी प्रकार ICOTY अवॉर्ड्स को भारतीय कार्स का ऑस्कर अवार्ड समझा जाता हैं। ICOTY अवॉर्ड्स के स्पॉन्सर JK TYRES COMPANY हैं।

ICOTY अवॉर्ड्स में किस प्रकार की cars ko शामिल नहीं किया जाता?

  • जिन गाड़ियों में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हो
  • कोई छोटा-मोटा अपग्रेडेशन हुआ है
  • या इंजन का कोई अपग्रेडेशन हुआ है तो ऐसी cars को ICOTY अवॉर्ड्स में शामिल नहीं किया जाता।

ICOTY अवॉर्ड्स में किस प्रकार की cars ko शामिल किया जाता है?

इस अवार्ड competition मे केवल न्यू, लेटेस्ट, और एकदम नए तरीके से कार को नए रंग–रूप के साथ अगर कोई कंपनी पेश करती हैं तो वैसी ही कारो को इसमें शामिल किया जाता हैं।

हम आपको यह भी बताते चलेगी इस प्रतियोगिता में केवल वही cars भाग ले सकती हैं जिनका निर्माण भारत में हुआ हो। CBU यानी की (Completly build up) cars जो की किसी दूसरे देश में पूरी तरह से निर्मित हुई हो एवम उसे आयत कर के भारत लाया गया हो वैसी cars को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाता हैं।

कितनी सेफ हैं हुंडई Exter? (Indian Car Of The Year)

Indian Car Of The Year

अगर सेफ्टी की बात की जाए तो हुंडई Exter मे आपको 6 एयरबैग्स मिल जाते है, साथ ही में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की सुविधा भी मिलती हैं और बाकी ये निमिनलिखित सेफ्टी के प्रावधान मिलते है:

  • Dash Cam with dual camera
  • Hill start assist control
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स – सभी सीट्स के लिए

Hyundai Exter Indian Car Of The Year

क्या हुंडई मोटर कंपनी भारत की हैं?

इतनी जानकारी प्राप्त करने के बाद अब आपमें से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि क्या हुंडई मोटर कंपनी भारत की है, तो हम आपको बताते चले की हुंडई मोटर कंपनी भारत की नहीं बल्कि कोरिया की कंपनी है। यह एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी। यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.6 लाख इकाई है। कम्पनी दुनियाभर में करीब 75,000 लोगो को रोजगार देती है। ये कंपनी अपने वाहनों को 193 देशों में 5000 डीलरशिप और शोरूम के जरिए से बेचती हैं।

वर्ष 2024 में हुंडई मोटर्स की आने वाली कार्स:

1. Hyundai New Santa Fe
अगर अनुमानों को माने तो ये कार हुंडई अगले वर्ष फरवरी महीने के 24 तारीख तक लॉन्च कर सकती है एवम इस कार की कीमत 45 से 55 लाख के बीच होगी

2. Hyundai Creta Facelit
अगर अनुमान सही हुए तो यह कार भी अगले वर्ष के फरबरी महीने के 24 तारीख तक लॉन्च हो सकती है एवम इस कार की कीमत 11 लाख से लेकर के 18 लाख तक होगी

3. Hyundai Stranzer
यह कार भी हुंडई के अनुमान के अनुसार अगले वर्ष की फरवरी महीने के 24 तारीख तक लॉन्च हो सकती है एवम इसकी कीमत 50 लाख से लेकर के 55 लाख तक के बीच होगी

अब अंत में सवाल यह उठता है की क्या हमे ये कार लेनी चाहिए या नहीं?

देखिए इस सवाल का जवाब आपको खुद से ढूंढना होगा हमने आपको सभी उचित जानकारी दे दी हैं। एक मिडिल क्लास फैमिली में कार बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है एवम एक औसत आय वाले परिवार के लोग कम कीमत में अच्छी चीज उन्हे प्राप्त हो जाए ऐसा वो प्रयास करते हैं देखिए इसमें कोई गलत बात नही है, अगर पैसे के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखिएगा तो यह कार कम कीमत में अच्छी पावर में उपलब्ध है।

Read More –2024 Kia Carnival Facelift Launch: 2024 में किआ लॉन्च करेगी न्यू जनरेशन कार्निवल, जानिए दाम

1 thought on “Hyundai की ये सिर्फ ₹6 लाख की SUV बनी Indian Car Of The Year जाने खास बात”

Leave a Comment